Arvind Kejriwal के आरोपों को IAS Officers ने नकारा, कहा हम नहीं है हड़ताल पर | वनइंडिया हिन्दी

2018-06-18 26

Delhi's Indian Administrative Service (IAS) association on Sunday held a press conference in the national capital to counter Aam Aadmi Party (AAP's) claim that its officers are on strike. Branding the AAP government's allegations as "false and baseless," the Indian Administrative Service (IAS) Association said Delhi's bureaucrats are not on a "strike."

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली सरकार के आईएएस अधिकारी के स्ट्राइक पर होने की बात को आईएएस एसोसिएशन ने झूठा करार दिया है. रविवार को दिल्ली के आईएएस अधिकारियों ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर सीएम केजरीवाल के सभी दावों को गलत बताया.